मानसून की पहली पसंद मीठा- मीठा मालपुआ |


मालपुआ एक ऐसा मीठा पकवान है जो विशेष तौर पर त्योहारों पर बनाया जाता है। मालपुआ भारत, नेपाल, बंगलादेश , ओडिशा , महाराष्ट्र आदि राज्यों में बहुत मशहूर है । मालपुआ मानसून के महीने का बहुत मशहूर मीठा पकवान है ।लोग बारिश के दिनों में मालपुआ खाना बहुत पसंद करते  हैं| मालपुआ सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं खाया जाता बल्कि इसको खाने के कई फायदे भी हैं|क्यों की मालपुए में खोया, इलायची ,केसर ,सौंफ, दूध तथा देसी घी जैसी ताकतवर चीजें डाली जाती हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होती हैं |

 ओडिशा में लोग घरों में मालपुआ बनाकर खाते हैं।लेकिन जैसा की हम जानते हैं की आजकल की निजी जिंदगी में लोगों के पास अधिक समय नहीं होता की वो घरों में पकवान बनाकर खा सकें इसीलिए खुशीराम लेकर आए हैं मानसून की पहली पसंद मीठा- मीठा मालपुआ ।यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी लाभदायक है।अगर आप हर वक़्त कुछ मीठा खाने का ढूँटते हैं बहाना ,तो खुशीराम है आपका पर्मानेंट ठिकाना|अब देर ना कीजिये और जल्दी से आर्डर कीजिये खुशीराम का मिठास और शुद्धता से भरपूर मालपुआ। ना बाहर जाने की जरूरत ना घर पर बनाने का झंझट।अब झट से मंगवाए और घर बैठ कर आराम से खाएं मीठा - मीठा मालपुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

Best Restaurant Food via online with Plenty of benefits